from the heart of a writer  ” शब्द “

 

भावनाएँ उकेरी है.. कागज़ पर ,
जो ना समझे , तो बस ‘शब्द’ है !
जो समझ लिया ,वो निःशब्द है !

गहराई है ,इनमे सागर सी ..
तो नभ की उँचाई  है !

यथार्थ है .. इस जीवन का ..
तो चिता की सच्चाई है !

व्यथा है उस..प्रेम की ..
तो प्रिये की अभिलाषा है !
यौवन की आग है …
तो हृदय की वो आशा है !

माँ का मातृत्व है …
तो पिता का पितृत्व भी !
बहनो का स्नेह …
उन मित्रो का मित्रत्व भी !

ये तन मेरा कागज़ है ..
रक्त मेरी स्याही है !
मन मेरी कलम …
और आत्मा अनुभव की सुराही है !

ये शब्द ही .. मेरा मोल है.. 
जो ना समझे , तो बेमोल है!
जो समझ लिया ,तो अनमोल है !

One thought on “from the heart of a writer  ” शब्द “

Leave a comment